Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सायबर सेल को सही समय पर सूचना देने पर वापस मिले रूपये

बड़वानी। सायबर सेल को सही समय पर अपने साथ हुई ठगी की सूचना देने पर सेंधवा निवासी रिजवान शेख को वायलेट में जमा करवाई हुई ठगी के 15 हजार रूपये की राशि वापस मिल गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सेंधवा निवासी  रिजवान शेख ने ओएलएक्स के माध्यम से अल्टो कार खरीदने हेतु अज्ञात व्यक्ति के पेटीएम वायलेट में 5 अगस्त को 15 हजार रूपये की राशि जमा कराई थी। इस पर ठग के द्वारा कार डिलेवरी हेतु और राशि की मांग पर जब  शेख को ठगी होने की शंका हुई तो उन्होने तुरन्त सायबर सेल पर सूचना दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने तत्काल कार्यवाही करवाते हुये वायलेट में जमा उक्त राशि के हस्तांतरण को रूकवाया एवं राशि भी वापस करवाई है।
पुलिस अधीक्षक ने सभी जिलावासियों से आव्हान किया है कि वे किसी भी व्यक्ति को अपना 6 अंको का ओटीपी, 4 अंको का पिन नम्बर नही बताये, इससे उनके साथ धोखाधड़ी होने की आशंका हमेशा बनी रहेगी।