स्कूली छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान, घाटों पर किया श्रमदान
गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले को पॉलीथिन मुक्त व स्वच्छ नरसिंहपुर अभियान के तहत नर्मदा एवं सहायक नदियों के तट पर श्रमदान कर साफ सफाई के निर्देश जिले के कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा दिए गए थे । निर्देशों के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा समस्त बीईओ, बीआरसी एवं प्राचार्यो को स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे। आदेश के पालन में साईंखेड़ा विकासखण्ड की विभिन्न शालाओं के शिक्षको एवं व छात्र छात्राओं द्वारा बीईओ प्रतापनारायण के सतत मार्गदर्शन में नदियों के घाटों पर श्रमदान कर सफाई की गई । उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की स्वच्छता अभियान के तहत गाडरवारा में शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा शक्कर नदी छिडाव घाट , शासकीय उ मा विद्यालय बम्होरीकला के नीलकंठ ईको क्लब के छात्रों द्वारा शोकलपुर नर्मदा तट , शासकीय उ मा विद्यालय पलोहाबड़ा के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम की शक्कर नदी एवं शासकीय हाईस्कूल भटेरा के छात्रों द्वारा ग्राम के नर्मदा तट पर श्रमदान किया गया। श्रमदान के दौरान एनसीसी कैडेट्स सहित छात्र छात्राओं ने साफ सफाई कर पानी पाउच, कागज, बोतलों, पालीथीन एवं अन्य कचरा एकत्रित कर उसका विनष्टीकरण किया। इस अभियान में मुख्य रूप से गाडरवारा में प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक, श्रीमती प्रीति देवलिया , संजय सोनी, सतीश नाईक , भटेरा में प्राचार्य सुनीता पटैल व स्कूल स्टाफ, पलोहाबड़ा में प्रभारी प्राचार्य जे एल झरबड़े, शिक्षक हेमंत साहु, प्रेम वैरागी, श्रीमती ललिता सोनी,श्रीमती रश्मि मरकाम,श्रीमती अर्चना तिवारी,भृत्य राजेश कहार एवं शोकलपुर में माध्यमिक शिक्षक प्रसन्न दुबे सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सहभागिता दी।