शिवपुरी में गोलकीपर के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रारंभ

0
 

  शिवपुरी में सोमवार से हॉकी गोलकीपर्स का विशेष प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जिसका 20 फरवरी को समापन होगा। प्रशिक्षण शिविर में एशियन गोल्ड मेडलिस्ट एवं हॉकी गोलकीपिंग विशेषज्ञ बलजीत सिंह सैनी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों के 24 बालक एवं बालिका गोलकीपर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में हॉकी ओलम्पियन, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवार्डी मध्यप्रदेश पुरूष हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक राजिन्दर सिंह एवं एनआईएस कोच बिट्टु सिगरोहा, ललित शर्मा, उमेश चन्द्र एवं श्रीमती गीता लखेरा भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।

खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर आयोजित छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, सिवनी, मंदसौर एवं शिवपुरी जिले के 11 बालक एवं 13 बालिकाएं गोलकीपर खिलाड़ी गोलकीपिंग की बारीकियां सीख रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान श्री बलजीत सिंह सैनी ने अच्छा गोलकीपर बनने की बेसिक जानकारी, माइंड के साथ फोकस जरूरी, रनिंग और कीकिंग के दौरान किट में कंफर्टेबल रहने, ट्रेनिंग और मैच के दौरान समान एकाग्रता आदि टिप्स दिये। श्री सैनी ने कहा कि गोलकीपर को पेनाल्टी कार्नर, पेनाल्टी स्ट्रोक से बचाव की तकनीकों की जानकारी होना आवश्यक ताकि अटैक के दौरान सही मूवमेंट किया जा सके और कूलिंग डाउन सहित तीन तरह की ट्रेनिंग का निरंतर अभ्यास आवश्यक होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat