नरसिंहपुर में चली गोली, एक की हालत नाजुक, घायल जबलपुर रेफर

वाहनों की टक्कर से उपजा विवाद

0

नरसिंहपुर। वाहनों की आपसी टक्कर से उपजे विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। घटना में एक पक्ष द्वारा गोली दागने से दूसरे पक्ष का एक 21 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 11 बजे दो वाहनों की टक्कर जिला मुख्यालय स्थित पुत्री शाला के पास हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच से शुरू हुआ विवाद पहले मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते दोनों ओर से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आपसी लाठी-डंडों के साथ मारपीट के घटनाक्रम के बीच अचानक भैय्यू उर्फ राजेन्द्र मिश्रा ने रिवाल्वर निकालकर गोली दाग दी। इसमें दूसरे पक्ष के जरियान पिता जकारिया खान को गोली लग गई। इस घटना के बाद जहां आरोपित और उनके समर्थक मौके से भाग खड़े हुए, जबकि दूसरे पक्ष के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालात नाजुक होने पर मौजूद चिकित्सकों ने घायल जरियान को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही थाना कोतवाली और स्टेशन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बिगड़े हालात को काबू में किया। इस दौरान एसपी अजय सिंह, एसडीओपी कौशल सिंह, थाना प्रभारी उमेश दुबे, अमित दाणी आदि भी मौजूद रहे। झगड़े के कारणों की तफ्तीश के बाद आरोपितों की तलाश शुरू हो गई है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश दुबे ने बताया कि मामले में भैय्यू उर्फ राजेन्द्र मिश्रा के अलावा श्रीकांत मिश्रा, गणेश प्रसाद मिश्रा और पार्थ मिश्रा को आरोपित बनाया गया है। इन चारों के खिलाफ जान लेने की कोशिश के तहत धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat