गोटेगांव में 106 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत कलेक्टर रोहित सिंह के मार्गदर्शन और सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे की मौजूदगी में ऋण वितरण शिविर का आयोजन गोटेगांव में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में शनिवार को किया गया। शिविर में 106 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऑनलाइन ऋण वितरण किया गया। इन पथ विक्रेताओं ने ऋण के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। इन आवेदनों को शिविर में सत्यापित कर ऋण स्वीकृत किया गया। जिन ग्रामीण पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण किया गया, उनमें सब्जी व्यवसाय, फल विक्रय, मनिहारी एवं चाय दुकान, हाथ ठेला, फेरी लगाकर कपड़ा विक्रय करने वाले 106 ग्रामीण महिला- पुरूष पथ विक्रेता शामिल थे। ग्रामीण पथ विक्रेताओं को उनके व्यवसाय के सुचारू संचालन के लिए कार्यशील पूंजी के रूप में 10 हजार रूपये की राशि प्रत्येक पथ विक्रेता के बैंक ऋण खाते में हस्तांतरित की गई।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की गोटेगांव शाखा के प्रबंधक चंद्रमोहन झा, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन राजकुमार मालवीय, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन ज्वाला करोसिया, ब्लाक प्रबंधक अजीत कुशवाह, सहायक विकासखंड प्रबंधक रंजीत पटैल, धर्मेन्द्र जाट और ग्रामीण पथ विक्रेता मौजूद थे।