गोटेगांव: ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, सरपंच-सचिव पंचायत की मोटर से करा रहे सिंचाई

0

गोटेगांव। नगर से 3 किमी दूर ग्राम कंजई में करीब 20 दिनों से नलजल योजना बंद पड़ी है। गांव में लगे 7 हैंडपंप गर्म हवा उगल रहे है। लेकिन पंचायत व्यवस्था में सुधार कराने की बजाए पंचायत की दो मोटर किसानों को देकर फसलों की सिंचाई करा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्राम पंचायत कंजई में नलजल योजना बंद होने से लोगों को दो वक्त के लिए पानी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जो 7 हैंडपंप लगे है उनका रखरखाव न होने से सभ्ाी नल गर्म हवा दे रहे है। उनसे पानी नहीं निकल रहा है। गांव मंे नलजल योजना संचालित करने के लिए 4 मोटर है। जिनमें एक मोटर बोर में गिर गई है और दूसरी जली हुई है। पंचायत के सरपंच और सचिव ने अपने चहेते किसानों को दो मोटर दे रख्ाी हैं जिनसे फसलों की सिंचाई हो रही है। लेकिन ग्रामीणों को प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।
12 बजते ही नहीं निकलता हैंडपंप से पानी: ग्रामीण कहते है कि गांव मंे बगीचा वाली गली में लगा हैंडपंप कम पानी देता है। दोपहर के 12 बजते है तो उसके बाद तो हैंडपंप से पानी निकलना ही बंद हो जाता है। तेज गर्मी के कारण गांव में जलस्तर काफी गिरा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि जली हुई मोटर ठीक करवाने के नाम पर सरपंच-सचिव ने लोगों से 100-100 रुपये भी लिए है लेकिन मोटर नहीं सुधरवाई गई है।
पानी के लिए हो रही भागदौड़: ग्राम के कई वार्डो में लोगों को दो वक्त के लिए पानी जुटाने भागदौड़ करने की नौबत बनी है। कहीं खेतों के ट्यूबवेल से पानी लाना पड़ रहा है तो कहीं उन लोगों के घरों के सामने बर्तन लेकर पानी मांगना पड़ रहा है जहां जेट पंप लगे है। ग्रामीणों ने बंद पड़ी नलजल योजना और हैंडपंपों में सुधार कराने मांग की है। साथ ही पंचायत की दो मोटरों का दुरुपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई करने कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat