गोटेगांव: भरी गर्मी में आमजन को प्यासा रख नपाकर्मियों ने लिया आरक्षक से हुए विवाद का बदला
नरसिंहपुर। झगड़ा-विवाद हुआ था गोटेगांव थाने के एक आरक्षक से लेकिन इसका खामियाजा प्यासे रहकर आमजन को सोमवार सुबह से चुकाना पड़ा। नगरपालिका कर्मचारियों ने 6 घंटे तक भरी गर्मी में जलापूर्ति को ठप रखा। हालांकि गोटेगांव एसडीएम निधि गोयल की दखलअंदाजी के बाद बाद में मामला शांत हो गया।
जानकारी के अनुसार अनुसार रविवार की शाम रोको-टोको अभियान के तहत गोटेगांव थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा व उनकी टीम खरया पेट्रोल पंप के पास पैदल मार्च पर थे। इस दौरान वहां से बाइक द्वारा जा रहे नगर पालिका के स्थायी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी व पंप ऑपरेटर मनीष सेन को थाना प्रभारी ने रोका, लेकिन वह नहीं रुका तो अन्य पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे रोका और डपट लगाई। इस दौरान आरक्षक चंद्रिका डेहरिया व नपा कर्मी मनीष सेन के बीच झूमाझटकी की नौबत पैदा हो गई। नपाकर्मी ने ये बात जब साथियों को ये बात बताई तो उन्होंने सफाई से लेकर पानी सप्लाई की व्यवस्था पर विराम लगा दिया। सोमवार को सुबह नपा के कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय के सामने कामबंद हड़ताल आरंभ कर दी।
एसडीएम ने किया हस्तक्षेप: जब इसकी जानकारी एसडीएम व नपा प्रशासक निधि गोयल को लगी तो उन्होंने नपा कार्यालय में पहुंचकर आक्रोशित कर्मचारियों से बात कर आश्वस्त किया कि मामले में दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी। आप हमें घटना के संबंध में लिखित शिकायत दें, जिसे हम कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य आला अधिकारियों को देंगे। इसके बाद नपाकर्मी भी अपनी हड़ताल छोड़कर अपने-अपने काम पर लौट गए।
इनका कहना है
रोको-टोको अभियान के तहत जब पुलिस पेट्रोल पंप के पास चैकिंग कर रही थी, उसी दौरान हमने एक बाइक सवार को रोका तो वह खुद को नपाकर्मी बताकर पुलिसकर्मी से बहस करने लगा। इस दौरान किसी भी तरह की मारपीट नहीं हुई। जब तक बताओगे नहीं कि आप कौन हो तो पुलिस को कैसे पता चलेगा।
अखिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी गोटेगांव