माइक्रो कंटेंमेंट क्षेत्र में लगातार मेडिकल किट वितरण, सैनेटाइजेशन आदि किया जा रहा है। यहां लगभग 5 हजार व्यक्तियों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा चुका हैं। मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाये। दवाई, रेमडिसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन कान्सन्ट्रेटर की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में 20 अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाये। इसके लिये सेन्ट्रल ऑक्सीजन- पाइप लाइन लगाने वाली एजेंसी से चर्चा करने के निर्देश उन्होंने बीएमओ को दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत्यु होने वाले व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल के तहत किया जाये।
इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती नीधि सिंह गोहल, एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी, थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, नायब तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, हाकम सिंह चढ़ार, निधान सिंह पटेल, अभिषेक पटेल, मेलाराम ठाकुर, पंकज चौकसे, एकम सिंह पटेल, नंदराम पाठक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।