गोटेगांव: 24 घंटे सप्लाई लाइन से तार जोड़कर कर रहे थे बिजली चोरी, 4 के खिलाफ एफआइआर

विशेष अभियान टीम ने गोटेगांव के खमरिया गांव मंे दबिश देकर दर्ज कराई एफआइआर

0

नरसिंहपुर। जिले के ग्रामीण अंचलों में बिजली बिल बकाया और अवैधानिक कनेक्शनों से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिसबल की मौजूदगी में गोटेगांव के खमरिया-चरगुंवा गांव में हजारों का बिल बकाया होने के बावजूद बिजली की चोरी करते पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा क्रिटिकल गांवों में जहां अत्याधिक बकाया राशि लंबित है, ऐसे गांवों में वसूली के लिए विशेष दल का गठन किया गया है। मुख्य अभियंता के दिशा-निर्देशन में जिले की टीमें पुलिसबल की सहायता से कार्रवाई कर रही है। बीते दिवस एसपी के निर्देश्ा पर बिजली विभाग को 1-4 का बल उपलब्ध कराया गया। इसने गोटेगांव ग्रामीण के अंतर्गत खमरिया में दबिश दी। संचारण संधारण अरुण ठाकुर व कनिष्ठ अभियंता जीपी चौकसे ने गांव के चार अलग-अलग स्थानों पर पंप कृषकों द्वारा 24 घंटे वाली सप्लाई लाइन से विद्युत का उपयोग करते पाया। टीम ने मौके पर इन किसानों का पंचनामा बनाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसी तरह ग्राम चरगुंवा मढ़िया के पास चार उपभोक्ताओं पर 2 लाख 11 हजार रुपये बिल का बकाया होने पर 10 नंबर एल्युमीनियम पाइप व 4 नंबर पीवीसी पाइप समेत स्टार्टर व मोटर आदि जब्त की गई। 3 अन्य स्थानों पर 97 हजार रुपये की राशि लंबित होने के कारण एलटी लाइन से विद्युत आपूर्ति बंद की गई। उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर 80 हजार रुपये जमा भी कराए गए। विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल अदा करने का आह्वान किया है। चेतावनी दी है कि अनियमित रूप से बिजली का उपयोग करने पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat