Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गोटेगांव: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर चली गोलियां, एक घायल, बाजार की दुकानें तत्काल बंद

नरसिंहपुर। जिले में दबंगों को कानून का जरा भी खौफ नहीं है। वहीं चुनाव के पहले ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर गोलियों की आवाज सरेराह गूंजने लगी है। ऐसी ही वारदात शुक्रवार दोपहर गोटेगांव तहसील परिसर में देखने को मिली। जानकारी के अनुसार प्रकरण की सुनवाई के दौरान पहुंचे दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान किसी ने दो बार गोली से हवाई फायर किए जिसकी आवाज सुनते ही लोगों में भगदड़ मच गई वहीं मारपीट के दौरान डंडे की चोट लगने से एक ग्रामीण भ्ाी जख्मी हो गया। गोली चलने की आवाज को सुनने के बाद तहसील से थाना तक लगी दुकानें भी बंद हो गई। घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ग्रामीण को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई देर रात तक पूरी नहीं सकी थी। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि चंदली गांव की मतदाता सूची में किसी महिला का नाम जुड़ने की शिकायत के मामले में तहसील में प्रकरण चल रहा था। जिसके कारण चंदली एवं मालीबाड़ा से आए ग्रामीणों की भ्ाीड़ थी। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गोली चलने की घटना हुई।  सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर घायल मिले चंदली निवासी झामलाल पिता धनीराम को डंडे की चोट  लगने के कारण स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है। लेकिन घायल ग्रामीण यह नहीं बता पा रहा है कि उसके किसने डंडा मारा है और तहसील परिसर में किसके द्वारा फायर किए गए। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में काफी देर तक कोई शिकायत करने आगे नहीं आया था। बाद में अब दोनों पक्ष से कुछ लोग शिकायत दर्ज कराने आए है जिनसे जानकारी लेकर मामला दर्ज कर जांच में लिया जा रहा है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहंी हो सका है कि गोली चली भ्ाी है या नहीं और यदि गोली चली है तो किसने चलाई है। थाना प्रभारी के अनुसार एक चंदली वाले पक्ष से प्रवेश लोधी एवं अन्य व मालीबाड़ा पक्ष से अजेंद्र िंसंह सहित अन्य के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा रही है।