गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगवानी एवं करकबेल को एक-एक एम्बूलेंस सौंपी

0

नरसिहपुर । सम्पूर्ण विकास के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं के विस्तार की बेहद जरूरत है। जिसके तहत ही निरंतर गोटेगांव विधानसभा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। जरूरत है कि सम्पन्न वर्ग भी इसमें अपने भागीदारी तय करे। उक्त बात रविवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने विधानसभा क्षेत्र में एम्बूलेंस प्रदत्त करने के अवसर पर कही। श्री प्रजापति ने कहा कि जहां क्षेत्र में सडक़ों और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के कार्य हो रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री प्रजापति ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगवानी एवं करकबेल को एक-एक एम्बूलेंस रोगी कल्याण समितियों व सक्षम अधिकारियों को सौंपी। इसके अलावा पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहटा, श्रीनगर एवं गोरखपुर हेतु दी गई एम्बूलेंस भी मरम्मत एवं सभी सुधार कार्यों के बाद पुन: उक्त स्थानों की रोगी कल्याण समितियों एवं सक्षम अधिकारियों दी गयीं। इस अवसर पर सभी रोगी कल्याण समितियों के अध्यक्ष बसंत पटैल, चॉदनी कोरी, मीना अग्रवाल, राजकुमारी परते, सरोजबाई ठाकुर, एवं समितियों के सभी सदस्य एवं डॉ. संजीव चॉदोरकर, एड. जोगेन्द्रसिंह, चौ. चंद्रशेखर साहू,गोपालसिंह, प्रीतिराज प्रजापति, आशीष राय, अरविंद पटैल, उत्तम ठाकुर, शंकर प्रजापति, दीपक गुप्ता तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat