Khabar Live 24 – Hindi News Portal

स्कूल.कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद, रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

नई दिल्ली।  सोमवार को अनलॉक 2.0 के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल आदि भी 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया है।  अनलॉक.1 की अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है। इसी के साथ अनलॉक.2 का ऐलान किया गया है, जिसमें पाबंदियों के साथ कई गतिविधियों में छूट होगी।

लॉकडाउन 31 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन में लागू रहेगा। कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत रहेगी। केंद्र की नई गाइडलाइन के अनुसार देशभर के स्कूल.कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवाश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।

दुकानों में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा हों सकेंगे
नई गाइड लाइंस के अनुसार, दुकानों में 5 लोग से ज्यादा भी इकट्ठा हो सकते हैं। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लोगों को फेस पर मास्क या फेस शिल्ड पहनना अनिवार्य होगा।