Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बिना मास्क के निकल रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई, ग्राम कोटवार सहित 118 पर कार्रवाई

नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के मामले में लोगों की लापरवाही बढ़ रही हैं। प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए नियमों का पालन करने लोगों को हिदायत दी जा रही है साथ ही बिना मास्क के निकल रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। सोमवार को गाडरवारा में राजस्व, नपा व पुलिस की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर कार्रवाई की। जिसमें ग्राम तेंदूखेड़ा के ग्राम कोटवार सहित 118 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 11 हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। जांच अमले के देख कई वाहन चालकों ने रास्ता बदला तो किसी ने बैग, जेब में रखे अपने मास्क निकालकर लगाए और फिर वाहन निकाले।
जिले के सभी नगरीय क्षेत्रो में न केवल लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं बल्कि सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थाओं और बाजारों में भीड़ भी लग रही है। इस दौरान संक्रमण से बचाव के उपाए अपनाने में लोग पिछड़ रहे है। हालांकि प्रशासन की टीम लगातार गाइड लाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। गाडरवारा एसडीएम आरएस राजपूत के मार्गदर्शन में सोमवार को संयुक्त टीम ने बिना मास्क निकले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। जिसमें वर्दी लगाकर बिना मास्क के घूम रहे ग्राम तेंदूखेड़ा के कोटवार को भ्ाी पकड़ा और उसका भी चालान काटा गया। वहीं कई वाहन चालकों, राहगीरों के खिलाफ भी कार्रवाई की। दिनभर चली कार्रवाई में टीम ने 118 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इस दौरान तहसीलदार राजेश मरावी, नायब तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल, रिचा कौरव, सीएमओ एपी सिंह सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।