Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जनवरी से मार्च माह की ग्राम न्यायालय की बैठक की तिथि निर्धारित

नरसिंहपुर. ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के अंतर्गत सुनवाई योग्य प्रकरणों की सुनवाई एवं कार्यवाही के लिए ग्राम न्यायालय नरसिंहपुर की बैठक के लिए आगामी माह जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक हेतु बैठक का स्थान एवं तिथि निर्धारित कर दी गई हैं।
माह जनवरी 2022 में ग्राम न्यायालय की बैठक ग्राम सुपला, डोंगरगांव, डेडवारा, गयादत्त वार्ड एवं स्टेशनगंज नरसिंहपुर के लिए 9 एवं 13 जनवरी को मुख्यालय नरसिंहपुर में, सासबहू, बासादेही एवं नयाखेड़ा के लिए 20 एवं 23 जनवरी को जनपद पंचायत करेली में, बगासपुर, कुम्हड़ाखेड़ा, सिमरिया, इमलिया, गुंदरई एवं देगुवां के लिए 27 जनवरी को जनपद पंचायत गोटेगांव में होगी।
माह फरवरी 2022 में ग्राम न्यायालय की बैठक ग्राम सुपला, डोंगरगांव, डेडवारा, गयादत्त वार्ड एवं स्टेशनगंज नरसिंहपुर के लिए 3, 10 एवं 13 फरवरी को मुख्यालय नरसिंहपुर में, सासबहू, बासादेही एवं नयाखेड़ा के लिए 17 एवं 24 फरवरी को जनपद पंचायत करेली में, बगासपुर, कुम्हड़ाखेड़ा, सिमरिया, इमलिया, गुंदरई एवं देगुवां के लिए 27 फरवरी को जनपद पंचायत गोटेगांव में होगी।
माह मार्च 2022 में ग्राम न्यायालय की बैठक ग्राम सुपला, डोंगरगांव, डेडवारा, गयादत्त वार्ड एवं स्टेशनगंज नरसिंहपुर के लिए 6, 10 एवं 17 मार्च को मुख्यालय नरसिंहपुर में, सासबहू, बासादेही एवं नयाखेड़ा के लिए 24 एवं 27 मार्च को जनपद पंचायत करेली में, बगासपुर, कुम्हड़ाखेड़ा, सिमरिया, इमलिया, गुंदरई एवं देगुवां के लिए 31 मार्च को जनपद पंचायत गोटेगांव में होगी। यह जानकारी न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय नरसिंहपुर ने दी है।