हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाये जायेंगे। बुधनी में सुसज्जित खेल स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को नसरुल्लागंज में प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज नसरुल्लागंज में आयोजित हुए रोजगार मेले में 1109 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। इसी तरह अब प्रतिवर्ष खेलों का आयोजन और मेगा हेल्थ कैम्प भी लगाया जायेगा।
क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरवरी से प्रारंभ हुआ। इसमें क्षेत्र की 200 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 14 टीमें टूर्नामेंट के लिये अंतिम रूप से सलेक्ट हुईं। क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला एवेंजर इलेवन बुधनी और लाड़कुई चार्जर्स के मध्य खेला गया। एवेंजर-11 बुधनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।