नरसिंहपुर: सीताफल बेचने गांव से निकले ग्रामीण को बेलगाम बस ने कुचला, पड़ताल में सामने आई ये बात
नरसिंहपुर। नौनिया गांव से सीताफल बेचने के लिए निकले ग्रामीण की बेलगाम बस ने कुचलकर जान ले ली। गलती समझ आते ही चालक बस को छोड़कर तत्काल फरार हो गया। जैसे तैसे घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम नौनिया निवासी हाकम पिता पूरनलाल मुड़िया 50 वर्ष रविवार की सुबह करीब 9 बजे बालाजी बस सर्विस में सीताफल की डलिया लेकर बस में सवार हुआ था। जो रोजाना नरसिंहपुर में सीताफल बेचने उसी बस से जाता था। बरहटा बस स्टैंड पर जब बस बुक हो रही थी उसी दौरान पीछे के गेट से अचानक हाकम उतरा अौर तभी बस पीछे होने लगी तो उसके पिछले पहिए कमर और पेट के ऊपर से निकल गए। मौके पर मौजूद लोगाें ने हाकम को बस के नीचे देखा और चिल्लाए तो बस चालक चालक वाहन लेकर नरसिंहपुर तरफ भाग गया। घायल को तत्काल 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
घटना के बाद भी दौड़ती रही बस: बरहटा के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जिस बस के जरिए ग्रामीण की मौत हुई वह बस मौके से तत्काल तो नरसिंहपुर तरफ भाग गई। लेकिन दोपहर और शाम को फिर गांव की सड़क से निर्धारित समय अनुसार दौड़ती रही। जबकि उक्त बस को पुलिस द्वारा जप्त किया जाना था। घटना के बाद दौड़ती बस को जिसने भी देखा वह पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल करता रहा।