Khabar Live 24 – Hindi News Portal

ग्रामीण के साथ की मारपीट, युवक ने खाया जहर, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी लाईन अटैच

 नरसिंहपुर। ठेमी पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जहरीली दवा खाने वाले ग्रामीण के मामले में थ्ााना प्रभारी सहित 3 आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच एसडीओपी अर्जुन उइके को सौंपी गई है। पीड़ित युवक जहां आरोप लगा रहा है कि उसे पुलिस ने बेवजह बेरहमी से पीटा और सड़क पर लाकर डाल दिया तो वहीं ठेमी पुलिस कह रही है कि पीड़ित सहित दो अन्य युवकों को गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत के बाद पकड़ा गया था।
ठेमी पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाले युवक महेंद्र सेन को मंगलवार की रात जिला अस्पताल लाया गया था। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी लगने के बाद एएसपी राजेश तिवारी भी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद मौखिक आदेश जारी कर तीन आरक्षकों पंकज राजपूत, सूर्यकांत त्रिपाठी व सुजीत को व बाद मंे थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम को लाइन अटैच कर दिया गया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ थाने में कई पुलिस कर्मियों ने मिलकर मारपीट की और थाना प्रभारी ने किसी को न बताने की बात कर धमकाया भी।