Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: निर्माण कार्यों के लिए निकाल ली राशि लेकिन नही कराए काम, ग्रामीणों ने सचिव पर लगाए आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर।  मुंगवानी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत नरसिंहपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सचिव के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
बुधवार को बड़ी संख्या में आए महिलाओं एवं पुरूषों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मुंगवानी सचिव रूपलाल यादव पर लापरवाही, उदासीनता और अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं। जिसकी जानकारी जनपद और जिला पंचायत को है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बिचुआ के ग्राम बिचुआ, सर्रा, ढारिआ के अनेक कार्यो की राशि निकाली जा चुकी है। किन्तु लंबे समय के बाद भी कार्य प्रारंभ नही हुए। इसके अलावा मुंगवानी बाजार की राशि भी वसूली जा रही है। लेकिन यह राशि पंचायत में जमा नही की जा रही है। ज्ञापन में सरपंच सरोज बाई ठाकुर, रामबाई , बेनी ठाकुर, हीरालाल ठाकुर, संजय ठाकुर के अलावा अनेक पंचों एवं ग्रामीणों ने सचिव पर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की।