Khabar Live 24 – Hindi News Portal

शासकीय मैदान में अवैध निमार्ण करने रोका तो सरपंच की पुलिस में की शिकायत

नरसिंहपुर। ग्राम बोहानी के ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर एसडीओपी को एक ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि गांव के दो पुरुषों व एक महिला द्वारा उन्हें झूठे मामले में फसाने की धमकी देते हुए सिहोरा चौकी में झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ितों का कहना है कि उक्त लोग शासकीय मैदान में अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहे थे जिन्हें निर्माण करने से रोका गया था। जिसके कारण उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी मिली है।
शनिवार को ग्राम बोहानी सरपंच नीरज शर्मा एवं अनेक ग्रामवासियों ने गाडरवारा पुलिस थाना पहुंचकर एसडीओपी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम सरपंच नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा को बीती 6 जनवरी को गोटीराम पाली व दशरथ सेन द्वारा बुलाया गया था कि उनके घर के सामने शासकीय मैदान पर अवैध रूप से मकान निर्माण किया जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए नीरज एवं दिनेश शर्मा तथा गांव के लोग मौके पर पहुंचे थे। जहां पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को मकान बनाने से रोका था, क्योंकि उक्त मकान बनने से रास्ता अवरुद्ध हो रहा था। वही शासकीय मैदान पर अवैध कब्जा हो रहा था। उक्त कार्य करने से रोकने पर इनकी झूठी शिकायत पुलिस चौकी सिहोरा एवं अन्य जगह की गई। जिसकी जानकारी ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई। ज्ञापन देने वालों ने पुलिस द्वारा झूठी रिपोर्ट पर कार्रवाई करने से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल होने की आशंका जताते हुए सूक्ष्म रूप से जांच कर उक्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने करने की मांग की है। ताकि ऐसे लोग भविष्य में किसी की झूठी शिकायत न कर सकें साथ ही उनके द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है वह न कर सकें।