नरसिंहपुर: ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक से 30 जून तक, पंजीयन के लिए करें इन नंबरों पर संपर्क

0

नरसिंहपुर. राज्य शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जिले में एक से 30 जून तक लगाये जायेंगे। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले विभिन्न खेल के पंजीयन के लिए इच्छुक खिलाड़ी खेल प्रभारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

इस सिलसिले में जिला मुख्यालय पर वालीबॉल के लिए वालीबॉल कोर्ट स्टेडियम मैदान नरसिंहपुर में खेल प्रभारी शाकिर हुसैन के मो.नं. 7000012706 व  अब्दुल हक खान के मो.नं. 9752027825, जूडो के लिए असेम्बली हाल एवं कोठारी भवन नरसिंहपुर में अशोक नामदेव के मो.नं. 9617981122 व नारायण यादव के मो.नं. 9893392928, खो- खो के लिए नेहरू स्कूल नरसिंहपुर में भूपेन्द्र ठाकुर के मो.नं. 7354580058, कराते के लिए धनारे कॉलोनी गली नं. 3 में ब्रजेश घारू के मो.नं. 9826636425, क्रिकेट के लिए चर्च स्टेडियम नरसिंहपुर में पंकज नेमा के मो.नं. 9425170110, एथलेटिक्स के लिए पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में सुनरेश दुबे के मो.नं. 9926679509, बास्केटबॉल के लिए असेम्बली हॉल परिसर नरसिंहपुर में सुश्री अंजीता वर्मा के मो.नं. 9425468297, टेबिल टेनिस के लिए ऑफिसर्स क्लब नरसिहपुर में प्रकाश विश्वकर्मा के मो.नं. 7089514340, हॉकी के लिए स्टेडियम मैदान में दीप सिंह ठाकुर के मो.नं. 9826062566, कबड्डी के लिए वालीबॉल छात्रावास परिसर नरसिंहपुर में जैनब खान के मो.नं. 9770744188, कुश्ती के लिए नवीन व्यायाम शाला स्टेशन गंज नरसिंहपुर में शिवकुमार कहार के मो.नं. 9981834773 और बेडमिंटन के लिए ऑफीसर्स क्लब नरसिंहपुर में खेल प्रभारी ब्रजेश नेमा के मो.नं. 8770818079 पर सम्पर्क कर किया जा सकता है। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण नरसिंहपुर ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat