नरसिंहपुर में दिख रहे टिड्डे लोकल हैं, पाकिस्तानी समझकर न डरें किसान

ग्रॉस हॉपर कीट से नुकसान नहीं

0
ग्रॉस हॉपर कीट

नरसिंहपुर। अभी तक जिले में कहीं भी टिड्डी कीट नजर नहीं आया। सिवनी क्षेत्र से नरसिंहपुर एवं करेली ब्लाक में आने की संभावना पर जिला प्रशासन ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है किंतु स्थानीय रूप से पाए जाने वाले टिड्डे ( ग्रास हॉपर ) को टिड्डी समझकर किसान भयभीत हैं।

राव संदीप सिंह, प्रगतिशील व जागरूक किसान

जागरूक किसान राव संदीप सिंह ने खेतो में जाकर देखा तो सामने पाया कि किसान ग्रास हॉपर कीट को टिड्डी समझ रहे हैं। इसकी वजह भी है कि दोनों कीट लगभग एक जैसे दिखाई देते है। हालांकि दोनों की प्रवृति में बहुत अंतर है। किसानों को टिड्डे दल से डरने की आवश्यकता नही है। किसान सजग रहें एवं कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सामूहिक प्रयासों से टिड्डी दल पर किसान नियंत्रण कर सकते हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत से मरुस्थल के रास्ते देश में आने वाले टिड्डे फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसे लेकर खासकर जून माह में सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat