मप्र शासन स्टेट जीएसटी के अंतर्गत एंटी इवेजन ब्यूरो की 12 सदस्यीय टीम 3 वाहनों मंे बैठकर सबसे पहले पुलिस थाना पहुंची। यहां पुलिस बल को साथ लेकर उन्होंने जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे के घर पर दबिश दी। ब्यूरो ऑफिस के अधिकारी एसके चौबे ने बताया कि संतोष दुबे मूलत: ठेकेदारी का काम करते हैं। उनके विभाग को शिकायत मिली थी कि उनके द्वारा अदा किए जाने वाली जीएसटी की राशि में कमी है। इसी के मद्देनजर हमारी टीम पड़ताल करने आई है। दबिश के दौरान संतोष दुबे का अकाउंटेंट भी मौजूद था, जिससे जीएसटी अदायगी के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। श्री चौबे के अनुसार टीम के साथ एंटी इवेजन ब्यूरो के संयुक्त संचालक सुनील मिश्रा भी साथ में हैं। बुधवार देर शाम तक कार्रवाई में अधिकारी जुटे रहे। अधिकारी के अनुसार कार्रवाई गुरुवार सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है। श्री चौबे के अनुसार फिलहाल कितने की टैक्स चोरी हुई है, या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही जानकारी दी जाएगी।