गुना : निर्माण कार्य में लापरवाही पर सहायक यंत्री निलंबित, उपयंत्री व रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्‍त

0

गुना। चांचौडा विकास खण्‍ड की ग्राम पंचायत में 4 तालाबों के निर्माण में लापरवाही सिद्ध होने पर कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा (उपयंत्री) प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत चांचौडा महेन्‍द्र बौद्ध को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उप यंत्री कलस्‍टर पैंची जनपद पंचायत चांचौड़ा एनडी पिप्‍पल की सेवाएं समाप्‍त की गयी हैं एवं ग्राम पंचायत रोजगार सहायक ग्राम पंचायत नारायणपुरा जनपद पंचायत चांचौडा संजीव मीना की भी सेवाएं समाप्‍त कर दी गयी हैं। कलेक्‍टर ने ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यो को प्राथमिक अनुसार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्‍त नही की जाएगी। चांचौडा विकास खण्‍ड की ग्राम पंचायत नारायणपुरा में 4 पोखर निर्माण को ग्राम पंचायत द्वारा स्‍वीकृत किया जाकर 14.94 लाख का आहरण कर मौके पर कोई कार्य नही होना पाया गया। जबकि उप यंत्री कलस्‍टर पैंची जनपद पंचायत चांचौड़ा एनडी पिप्‍पल द्वारा कार्यो के सिक्‍योर सॉफ्टवेयर पर एस्‍टीमेट तैयार कर टीएस हेतु सहायक यंत्री की ओर अग्रेषित किया गया तथा उक्‍त निर्माण कार्यो की एमबी भी जांचदल को उपलब्‍ध नही कराई गयी। उक्‍त कार्यो के सिक्‍योर सॉफ्टवेयर पर एस्‍टीमेट तैयार कर टीएस जारी किये जाने में दोषी पाये जाने के फलस्‍वरूप उप यंत्री एनडी पिप्‍पल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उप यंत्री पिप्‍पल द्वारा नोटिस का उत्‍तर समाधानकारक न होने से फलस्‍वरूप एनडी पिप्‍पल की सेवाएं समाप्‍त की गयी हैं।
(उपयंत्री) प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत चांचौडा महेन्‍द्र बौद्ध द्वारा ग्राम पंचायत नारायणपुरा में 4 पोखर निर्माण में राशि आहरित कर मौके पर कार्य नही पाये जाने तथा कारण बताओ सूचना पत्र में प्रस्‍तुत जवाब समाधानकारक न होने से प्रभारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत चांचौडामहेन्‍द्र बौद्ध  को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
ग्राम पंचायत रोजगार सहायक ग्राम पंचायत नारायणपुरा जनपद पंचायत चांचौडा संजीव मीना द्वारा ग्राम पंचायत नारायणपुरा जनपद पंचायत चांचौड़ा द्वारा 4 पोखर निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत द्वारा स्‍वीकृत किया जाकर 14.94 लाख का आहरण कर मौके पर पोखर नही खोदे जाने में दोषी पाये जाने के फलस्‍वरूप कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7 दिवस के भीतर जवाब चाहा गया। रोजगार सहायक संजीव मीना द्वारा उक्‍त कारण बताओ सूचना पत्र का उत्‍तर प्रस्‍तुत नही करने से रोजगार सहायक मीना की सेवाएं तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दी गयी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat