गुना : रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल, वनरक्षक निलंबित
गुना। वनरक्षक बीटगार्ड खेरीखता वन परिक्षेत्र उत्तर गुना अजय पटेलिया का हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रचलित एक वीडियो में अजय पटेलिया वनरक्षक वनाधिकार पत्र हेतु ग्रामीणों भूमि की नापतौल व सर्वेक्षण करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए परिलक्षित होने के मद्देनजर कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार वनमण्डलाधिकारी वनमण्डल गुना मयंक चॉदीवाल द्वारा वनरक्षक बीटगार्ड खेरीखता पटेलिया को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं नियंत्रण अपील) नियम 1966 के नियम 9(2)(क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में अजय पटेलिया का मुख्यालय परिक्षेत्र आरोन रखा गया है।
निलंबित वनरक्षक अजय पटेलिया के निलंबन अवधि में म.प्र. मूलभूत नियम के प्रावधान अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्त की पात्रता होगी। निलंबित कर्मचारी को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि निलंबन अवधि में उसने कही अन्य जगह कार्य नही किया गया है।