गुना। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने कहा है कि विगत दिनों जनसुनवाई में एवं इसके अतिरिक्त कार्यालयीन समय में कई आवेदक उनके समक्ष उपस्थित हो रहे हैं तथा यह उल्लेख कर रहे हैं कि कतिपय कॉलोनाईजर द्वारा उनकी जमीन की रजिस्ट्री तो कर दी गयी है परंतु, उन्हें आज तक वर्षो बीत जाने के बाद भी जमीन का कब्जा नहीं दिया गया है। इस हेतु आवश्यक है कि भूखण्ड धारकों को उनका वाजिब हक दिलाया जाए।
उन्होंने जिले के ऐसे समस्त आवेदक जिनके पास वैध रजिस्ट्री तो है परंतु उनको कालोनाईजर द्वारा उनके प्लाट का कब्जा नही दिया गया है, के लिए 02 मार्च 2021 को सायं 03 बजे से 05 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुना के कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। ऐसे समस्त भूखण्ड धारक एक सादे काजग पर अपने आवेदन तथा रजिस्ट्री की फोटोकॉपी के साथ शिविर में उपस्थित होकर जानकारी प्रस्तुत करें। उनके आवेदन का परीक्षण कर नियमानुसार निराकरण किया जाएगा। जिला प्रशासन उनका वाजिब हक दिलवाएगा।