Khabar Live 24 – Hindi News Portal

ग्वालियर : निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, कर्मचारी मिले अनुपस्थित

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज गुरुवार को निगम मुख्यालय में स्थित जनकल्याण विभाग एवं डे एनयूएलएम के कार्यालय का निरीक्षण प्रातः 11 बजे किया तथा कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की तो जनकल्याण विभाग के 17 कर्मचारी एवं डे एनयूएलएम विभाग के 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री वर्मा द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जनकल्याण विभाग से श्रीमती आरती पांडे सहायक वर्ग 3, गौरव गोयल सहायक वर्ग 3, श्रीमती कनीजा खान कम्पयूटर ऑपरेटर,  धीरज शर्मा लिपिक, श्रीमती रक्षा ढपले ऑपरेटर,  गोपाल साहू ऑपरेटर, करुणाकांत श्रीवास्तव ऑपरेटर, श्रीमती आशा यादव भृत्य, श्रीमती सुमन बघेल लिपिक, परवेज खान ऑपरेटर, श्रीमती वर्षा गोस्वामी, ऑपरेटर, माधवी बाथम, लिपिक, अमृता राठौड़ लिपिक, श्रीमती नीरजा रजक लिपिक, कुलदीप ऑपरेटर, राजेंद्र कुमार लिपिक एवं प्रेमनाथ चौधरी लिपिक अनुपस्थित पाए गए।
वहीं डेएनयूएलएम शाखा में सामुदायिक संगठक श्रीमती किरण भार्गव, श्रीमती शशि सेंगर, श्रीमती ज्योति सक्सेना, श्रीमती अफरोज कुरेशी, श्रीमती शारदा किरार एवं श्रीमती लता बाथम लिपिक,  मयंक दीक्षित ऑपरेटर, राजेंद्र पटेल ऑपरेटर एवं अंकित दीक्षित ऑपरेटर अनुपस्थित मिले।