Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिले की पुलिस को अवैध शराब के साथ मिल रहे आरोपी, हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी विभाग

फाइल चित्र

नरसिंहपुर। जिले में अवैध कच्ची शराब का गोरखधंधा गांव-गांव फैल चुका है लेकिन जिले के आबकारी विभाग को न तो कच्ची शराब की खेप मिल रही है न ही कोई आरोपी ही उसके हाथ चढ़ पा रहा है। विभाग के अधिकारी बेचारे बनकर दफ्तर में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। शायद उन्हें इंतजार हो कि कोई आरोपी खुद ही आकर उनके समक्ष समर्पण कर दे। वहीं पुलिस की बात करें तो विभिन्न् थाना क्षेत्रों में पिछले दो दिन में करीब तीन सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब पुलिस ने जब्त तो की ही, साथ ही साथ आधा सैकड़ा से अधिक आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग पिछले माहभर में भी इतनी शराब जब्त नहीं कर सका है।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में पिछले लंबे समय से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में शराब की अवैध रूप से तस्करी को रोककर माफिया को सलाखों में पीछे करना प्रमुख उद्देश्य है। मुरैना कांड के बाद पुलिस के इस ऑपरेशन में पहले से अधिक तेजी आई है। सिर्फ अंग्रेजी शराब की तस्करी ही नहीं बल्कि महुआ लाहन के जरिए अवैध रूप से शराब बनाने वालों को भी पुलिस दबोचने में जुटी है। इसी क्रम में विभिन्न् थाना पुलिस ने सोमवार को 181 लीटर समेत 29 आरोपित व 96 लीटर हाथ भट्टी में बनी अवैध शराब जब्त करने के साथ 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यहां-यहां दबिश व कार्रवाई

चीचली थाना पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी मनीष परधान निवासी बारहबड़ा, थाना सांईखेडा द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी राजा राजपूत, थाना ठेमी पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी दिव्वी कुशवाहा निवासी मल्हुआ, थाना करेली द्वारा 3 प्रकरणों में आरोपी सुरेखा कुचबंदिया निवासी जौहरिया, आरोपी दुर्गा कुचबंदिया निवासी करेली आरोपी भारती कुचबंदिया निवासी करेली, थाना मुंगवानी द्वारा 3 प्रकरणों में आरोपी हरगोविंद ठाकुर निवासी थरेरी, आरोपी रमजान शेख निवासी अगरिया, आरोपी गनेश ठाकुर निवासी मडवा, थाना गाडरवारा 2 प्रकरणों में आरोपी सानता कुचबंदिया निवासी गाडरवारा, आरोपी कोमल कुचबंदिया निवासी गाडरवारा, थाना डोंगरगांव 1 प्रकरण में आरोपी राजू ठाकुर, थाना गोटेगांव 2 प्रकरण में आरोपी संतोष साहू निवासी उमरिया, आरोपी कृष्ण कुमार निवासी राजाकछार, थाना केतवाली 1 प्रकरण में आरोपी पूनम ठाकुर निवासी नरसिंहपुर व थाना स्टेशनगंज द्वारा 2 प्रकरण में आरोपी सकुप्तला निवासी रौसरा, आरोपी चहतो बाई निवासी मगरधा के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनके पास से पुलिस ने 96 लीटर अवैध शराब जब्त की। मंगलवार को ही जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने बरगी निवासी महिला पूनाबाई से 7 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
29 आरोपियों से जब्त की 181 लीटर कच्ची शराब: प्रहार अभियान के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना सुआतला पुलिस द्वारा 2 प्रकरण में आरोपी ज्ञानी प्रसाद नोरिया निवासी बीकोर, मधु यादव निवासी कुम्हरोड़ा, थाना पलोहा पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी हरनारायण केवट निवासी सांगई, थाना तेंदूखेड़ा पुलिस द्वारा 1 प्रकरण में आरोपी कमलेश सेन निवासी काचरकोना, थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा 2 प्रकरण में आरोपी मनीष नोरिया निवासी कैलकच्छ, आरोपी परमसुख अहिरबार, थाना करेली पुलिस द्वारा 5 प्रकरणों में आरोपी बबली ठाकुर निवासी करेली, नीतू कुचबंदिया निवासी करेली, आरोपी सीताबाई निवासी करेली, बड्डू उर्फ यशवंत कहार निवासी बौछार, सुखरानी कुचबंदिया निवासी करेली, थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा 6 प्रकरणों में आरोपी हल्कू बरमन निवासी झांसीघाट एवं आरोपी पंचम प्रजापति निवासी गोटेगांव, बेनीप्रसाद लोधी निवासी देगुवां, सरमन राजपूत निवासी दिघोरी, सौरभ ठाकुर निवासी श्रीनगर, छोटेलाल श्रीबाल निवासी उमरिया, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 3 प्रकरणों में आरोपी रसीद शाह निवासी हजरत गंज नरसिंहपुर, राजकुमार काछी निवासी बारहछोटा व आरोपी रवि कुचबंदिया निवासी पाठक बार्ड नरसिंहपुर, थाना गाडरवारा 1 प्रकरण में आरोपी ललिता कुचबंदिया, थाना मुंगवानी 1 प्रकरण में आरोपी परसादी ठाकुर निवासी लबेरी, थाना डोंगरगांव 1 प्रकरण में आरोपी सतीश कौरव, थाना चीचली 1 प्रकरण में आरोपी ब्रजेश मेहरा व थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा 4 प्रकरण में आरोपी कमला बाई मेहरा निवासी रौसरा, चीता कुचबंदिया, क्रांति कुचबंदिया, शिवम कुचबंदिया निवासी स्टेशनगंज व राजाराम कुशवाहा निवासी माचामउ के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
आबकारी के अफसर भूल गए कार्रवाई की बात

ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत जहां जिला पुलिस कच्ची शराब के साथ आरोपितों को भी पकड़ रही है, वहीं जिले के आबकारी अधिकारी तीन-चार दिन पहले की गई कथित महुआ माहन जब्ती की कार्रवाई को भुलाने की कोशिश में हैं। जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन तो ये बताने तक की स्थिति में नहीं हैं कि पिछले तीन दिन में कहां-कहां महुआ लाहन की जब्ती की गई है। बार-बार पूछे जाने पर उनका एक ही जवाब रहता है कि उनके अधीनस्थों से जानकारी प्राप्त कर लें। उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। आरोपितों के खिलाफ किस धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है, इस बारे में भी जिले की आबकारी अधिकारी पूरी तरह से अनजान हैं।

इनका ये है कहना
अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके जरिए हमारी कोशिश जिले को अवैध शराब से मुक्ति दिलाने की है। सभी थाना प्रभारियों को इस बारे में सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं। सूचना मिलते ही हमारी पुलिस त्वरित कार्रवाई कर माफिया को सलाखों के पीछे कर रही है।
अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर।