गोटेगांव थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि शहर के रुद्र वार्ड निवासी डालचंद पिता प्रहलाद कतिया की भांजी की शादी में छपारा सिवनी से बरात आई थी। जो गुरुवार की रात शीतल धर्मशाला में रुकी थी। रात करीब साढ़े 11 बजे जब बरात निकल रही थी तो उसी दौरान एक स्कूटर आया जिसे बरातियों ने यह कहकर रोका कि बरात निकल जाने दें। इतना सुनते ही स्कूटर सवार दबंग झगड़े पर उतारू हो गए। देखते ही देखते स्थानीय कुछ युवकों ने बरातियों के साथ बेसबाल के डंडे से मारपीट करना शुरू कर दी। झगड़े में जिन बारातियों की पिटाई हुई उनमें कुछ सिवनी छपारा निवासी थे और जिसमे एक घायल छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ धीरज सिंह एसआई बताया जा रहा है। वहीं दूसरा घायल अमित शिववंशी है जो जबलपुर में सूबेदार पद पर कार्यरत है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय श्रीधाम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से इलाज के कराने के बाद वह रात्रि में ही सिवनी छपारा चले गए। अस्पताल में धीरज पिता धुव्र सिंह 44, अमित पिता प्रहलाद शिववंशी 32, संतोष पिता भवानी 32, रोहणी पिता परशुराम जावरे 34 छपारा, विक्की पिता महेश सोनी 40 सिवनी, जितेंद्र पिता परशुराम जावरे 38 छपारा को चोट आई थी। पुलिस ने अमित की शिकायत पर धारा 294, 506, 323, 324, 34 के तहत बबलू विश्वकर्मा समेत अन्य पर अपराध कायम किया गया है।