नरसिंहपुर: राधाकृष्ण जैसी अवैध कॉलोनियों में रहने वालों का जीना मुहाल, हल्की बारिश ने रहवासियों की बढ़ाई मुसीबत

0

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में कुकरमुत्ते की तरह पनप रहीं अवैध कॉलोनियां लूट खसोट का साधन बन चुकी हैं। ऊंचे सब्जबाग दिखाकर आम आदमी की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए भू माफिया कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वहीं ऐसी कॉलोनियों को पनपने से रोकने प्रशासनिक महकमा सिर्फ नोटिस देने की फोरी वादे में लगा हुआ है। ताजा उदाहरण शहर में मंडी रोड से लगी शुभनगर स्थित राधाकृष्ण कॉलोनी है। जहां हल्की बारिश ने रहवासियों का आना-जाना दूभर कर दिया है। कच्ची सड़क यहां के वाशिंदों की मुसीबत बढ़ा रही है। जारी बरसात के मौसम में सड़क की हालत यह है कि यहां से वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भ्ाी मुश्किल हो रहा है। जिससे नागरिक नगर पालिका से मांग कर रहे है कि मार्ग की हालत सुधारने कार्रवाई की जाए जिससे लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
लंबे समय से कॉलोनी की कच्ची सड़क यहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानियां बढ़ा रही है। सड़क के दोनों ओर जो परिवार रहते है उनका बरसात के समय घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क पर इतनी कीचड़ के साइकिल, बाइक, चारपहिया वाहन निकलने के दौरान भ्ाी लोग परेशान होते है। कॉलोनी की इसी सड़क से लोगों को मरहई माता मंदिर आना जाना होता है जो बरसात के समय मंदिर जाने में परेशानी उठाते है। यहां के वाशिंदों में सोनल पांडेय, राहुल राजपूत, शिवकुमारी रजक, गजराज राजपूत, प्रदीप चौरसिया, ओमप्रकाश पांडेय, ऋषि नेमा, रितिका पांडेय आदि ने नगर प्रशासन एवं कलेक्टर से मांग की है कि समस्या से निजात दिलाने जल्द कार्रवाई की जाए। जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत मिले साथ ही कीचड़ के कारण जो दुर्घटनाएं हो रही है वह रूक सकें।

इनका ये है कहना
आपने समस्या पर ध्यान आकषर््ाण कराया है तो मौके की जांच कर समस्या का समाधान कराया जाएगा। कच्ची सड़क पर मुरम डलवाने कार्रवाई की जाएगी। जिससे लोगों को राहत मिल सके।
केवी सिंह, सीएमओ नरसिंहपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat