Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने पर आशिक, हमीद समाज से बहिष्कृत

करेली।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आशिक व हमीद का कृत्य निदंनीय है। जिसकी समाज भर्त्सना करता है। उनका कृत्य क्षमायोग्य नहीं है। इसलिए समाज से दोनों को बहिष्कृत किया जाता है और दोनों से समाज का कोई भ्ाी व्यक्ति किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा व किसी भी प्रकार के धार्मिक सामाजिक, रीति रिवाजों के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाएगा।सांप्रदायिक सद्भाव के इरादे से सोशल मीडिया पर अश्लील एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आशिक उर्फ गोलू व हमीद उर्फ शेरा को मुस्लिम समाज ने सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया है। मुस्लिम समाज, जामा मस्जिद कमेटी व मदीना मस्जिद कमेटी ने इस आशय की जानकारी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन में कही है।
ज्ञापन में कहा है कि बीते 16 जनवरी को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आशिक व हमीद का कृत्य निदंनीय है। जिसकी समाज भर्त्सना करता है। उनका कृत्य क्षमायोग्य नहीं है। इसलिए समाज से दोनों को बहिष्कृत किया जाता है और दोनों से समाज का कोई भ्ाी व्यक्ति किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा व किसी भी प्रकार के धार्मिक सामाजिक, रीति रिवाजों के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाएगा। मुस्लिम समाज, जामा मस्जिद कमेटी व मदीना मस्जिद कमेटी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। ज्ञापन देने वालों में जामा मस्जिद अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन, मदीना मस्जिद अध्यक्ष मुबीन खान, पेश इमाम जामा मस्जिद हाफिज मोह. जहीर, महमूद खान, रफीक अहमद, अलीमुद्दीन, राज मोहम्मद, अब्दुल खालिक, अलीम नाज टेलर, समीर पठान, अकील अहमद, हनीफ खान, इरशाद आदि प्रमुख रहे।