अम्बाला-शिमला हाइवे पर एक्टिवा सवार महिलाओं से जब्त किए तीन लाख रुपए

हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, मामला जांच में

1

आरके विक्रम शर्मा/ एनके धीमान
चंडीगढ़/ पंचकूला।

जिला पंचकूला में पिंजौर के पास अम्बाला-शिमला हाईवे पर दो एक्टिवा सवार महिलाओं को ₹3,00,000 की नगदी समेत दबोचने में हरियाणा पुलिस को कामयाबी मिली है। यह महिलाएं अपने-अपने सकूटरों पर सवार होकर जा रही थीं।  पुलिस ने उन्हें कर्फ्यू में घूमने और जरूरी कागजात दिखाने के लिए कहा और महिला की डिग्गी में एक थैला जब खुलवाया गया तो उसमें दो हजार और 500 के कुल ₹300000 बरामद हुए महिला से इस बाबत पूछा गया तो वह टालमटोल करने लगी और मोबाइल पर किसी से बात करने लगी जिससे पुलिस को उन्होंने रोक दिया। एक दो पहिया वाहन का नंबर पूरी तरह संदिग्ध है जोकि सी एच 6 3460 है। दूसरा स्कूटर नंबर सी एच 01 बी टी 9761 जो चंडीगढ़ आरएल में मंजूरी शान के नाम से रजिस्टर्ड है और इसकी आरसी 13 अगस्त 20 से 30 तक वैलिड है यह स्कूटर मेस्ट्रो एज कंपनी का है। पुलिस ने मौके पर ही ₹300000 बरामद किए हैं और आगे की तफ्तीश और कानूनी कार्रवाई की अभी डिटेल की इंतजार बाकी है एक महिला का नाम उसकी बाजू पर लिखा है।
कर्फ्यू व लाक  डाउन के दौरान किसी को भी बिना इजाजत पास के घर से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं है ऐसे में दोनों महिलाएं अपने अपने दुपहिया वाहनों पर सवार होकर इतनी नगदी ₹300000 अपने स्कूटर में रखकर कहां जा रही थीं। पुलिस पूछताछ में महिलाएं बस यही कहती रही तो हमारे घर के पैसे हैं।।

1 Comment
  1. Rk Sharma Vikrama says

    Radhe Radhe khabarlive24 ke sabhi readers ko ravivar ki radhe-radhe ji

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat