Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में एक युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद परिजन उसका शव हाथ ठेले में लेकर जनपद मैदान पहुंचे। जहां से चंद लोग शव को अर्थी पर लेकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम गए। हाथ ठेले पर शव को लेकर जाते मृतक के स्वजनों को जिसने भी देखा वह व्यवस्था पर अफसोस जाहिर किए बिना नहीं रह सका। जानकारी के अनुसार जनपद मैदान मंे डेरा डालकर रहने वाले एक युवक मनोज पिता छोटेलाल वंशकार 22 वर्ष की शनिवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई थी। मृतक अपनी बहनों के साथ कबाड़ बीनने का कार्य करता था। रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जिला अस्पताल की मर्चुरी शव को जनपद मैदान लाने मृतक के स्वजनों को वाहन नहीं मिला तो वह हाथ ठेले में शव लेकर जनपद मैदान आए। मृतक के स्वजनों का कहना रहा कि उसके भाई को शनिवार की रात बहुत हिचकियां आ रहीं थीं जब उसे लेकर जिला अस्पताल गए तो डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। मृतक की बहन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद वहां मौजूद कुछ कर्मियों से शव ले जाने के लिए वाहन की बात कही गई तो उन्हांेने वाहन उपलब्ध न होने की बात बताई जिससे परिजनों को हाथ ठेले में शव लाना पड़ा।