नरसिंहपुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय/ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने निर्देशित किया है कि वॉल्व रेस्पीरेटर/ एक्सपीरेटरी वाले एन- 95 मास्क का उपयोग नहीं किया जावे। अधिकांश अधिकारी- कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों द्वारा संक्रमण से बचने के लिए उपयोग किये जाने वाले एन- 95 मास्क में एक्सीपीरेटरी वल्व देखे गये हैं। यह मास्क पहनने वाले व्यक्ति की सुरक्षा तो सुनिश्चित करता है, परंतु उस व्यक्ति द्वारा छोड़ी गई सांस/ छींक सीधे हवा में फैलती है।
इस सिलसिले में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करें कि वॉल्व रेस्पीरेटर/ एक्सपीरेटरी वाले एन- 95 मास्क के स्थान पर भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप मास्क का ही उपयोग किया जावे, ताकि किसी भी संक्रमण की आशंका को कम किया जा सके। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।