जबलपुर कोरोना से स्वस्थ होने पर सुखसागर कोविड केयर सेंटर से आज रविवार 7 जून को सात व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है । नई गाईड लाइन के मुताबिक अस्पताल से छुट्टी दे दिये जाने के बाद इन्हें सुखसागर स्थित कवारन्टीन सेंटर में सात दिन और बिताने होंगे। कोरोना से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये लोगों में वीरेन्द्र साहू की गली मिलौनीगंज निवासी 35 बर्षीय महिला , आरपीएसएफ का एक कांस्टेबल तथा कुंडम तहसील के निवासी पाँच प्रवासी मजदूर शामिल हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 207 हो गई है और कोरोना के एक्टिव केस अब 55 रह गये हैं । जबलपुर में अभी तक 272 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । इनमें से दस मरीजों को मृत्यु हो गई है ।
नई गाईड लाइन के मुताबिक अस्पताल से
छुट्टी दे दिये जाने के बाद
इन्हें सुखसागर स्थित कवारन्टीन सेंटर में
सात दिन और बिताने होंगे!
जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 207 हो गई है और कोरोना के एक्टिव केस अब 55 रह गये हैं ।