मासूम लवी ने पापा से जन्मदिन पर माँगा गरीबों को खाना खिलाने का गिफ्ट, दिव्यांग ने पेंशन कर दी दान

हेल्प डेस्क के संचालन के लिए मिले करुणामयी दान

0

नरसिंहपुर। जिले में 22 मार्च से जारी लॉक डाउन के मद्देनजर जिला मुख्यालय में युवा समाजसेवियों ने हेल्प डेस्क के माध्यम से गरीब, असहायों समेत हर जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। निःस्वार्थ और निश्चल मन से की जा रही हेल्प डेस्क की सेवाएं लोगों में मानवता के प्रति करुणा भाव पैदा करने में कामयाब रही है। क्या धनी, क्या निर्धन अब सब हेल्प डेस्क के जरिये प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने लगे हैं। शुक्रवार को आए दो दान ने बरबस ही लोगों की आँखें नम कर दीं। हेल्प डेस्क को पहला दान एक ऐसे दिव्यांग का रहा जिसकी गुजर बसर ही महीने की सरकारी पेंशन के 600 रुपए से चलती थी। दिव्यांग ने ये पेंशन राशि हेल्प डेस्क को दान की। वहीँ एक बेटी ने जन्मदिन पर केक काटने पर होने वाला खर्चा हेल्प डेस्क को अनाज के रूप में दिया।

हेल्प डेस्क के रोहित पटेल की जुबानी सुनें लवी बुंदेला की मानवता के प्रति करुणा

हेल्प डेस्क को मिला दूसरा दान भी कठोर से कठोर हृदय को भी मार्मिक बना देगा। शहर की एक प्यारी

राम वार्ड के पार्षद प्रशांत बुंदेला की बेटी लवी

सी छह साल की बेटी लवी ने अपने जन्मदिन पर केक काटने, दोस्तों को पार्टी देने के बजाय हेल्प डेस्क को अनाज उपलब्ध कराकर सेलिब्रेशन किया। हेल्प डेस्क के रोहित पटेल की जुबानी सुनें तो वाक्या ऐसा है कि शुक्रवार को अचानक एक मेडिकल दुकान पर हेल्प डेस्क की सेवा के लिए किसी सज्जन की दवाई लेने गया। इस दौरान राम वार्ड पार्षद प्रशांत बुंदेला जी से मुलाकात हुई। वह कुछ अपनी पत्नी की दवाइयां लेने में परेशान थे लेकिन मुझे देखकर उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान सी आई और कहा कि रोहित तुम अच्छे मिल गए। तब उन्होंने मुझसे कहा कि आज मेरी बिटिया लवी का जन्मदिन है। उसका कहना है कि मेरे जन्मदिवस पर खर्च होने वाले पैसे से हेल्प डेस्क वालों को देकर उनसे गरीब, असहाय लोगों को खाना खिलवा दीजिये। प्रशांत भैया मेरे अच्छे मित्र समान भी हैं और उनकी बच्ची इस लॉक डाउन में लगातार उनके मोबाइल पर फोटो देखती रहती है। तब प्रशांत भैया द्वारा मुझे अनाज की दुकान ले जाकर हेल्प_डेस्क के लिए एक क्विंटल गेंहू और 50 किलो चावल दिलाए। अपनी बिटिया से फ़ोन पर मेरी भी बात करवाई। उसे बताया की हेल्प डेस्क को तुम्हारी इच्छा के अनुसार मदद दे दी है। रुंधे गले से रोहित कहते हैं कि  प्रशांत भैया की बेटी द्वारा जन्मदिवस के अवसर इस प्रकार गरीबों, असहायों के लिए दिए गए गिफ्ट से में कुछ स्तब्ध सा था।. बिटिया को जन्मदिवस की बधाई के अलावा मेरे पास कुछ शब्द न थे। इस मार्मिक घटना को आप सभी से बयां करने से खुद को रोक ना सका।


70 फीसदी दिव्यांग हैं प्रमोद

प्रमोद कुमार सेन सागोनी लकड़याऊ

हेल्प डेस्क को अपनी पेंशन के 600 रुपए दान करने वाले प्रमोद कुमार सेन सागोनी लकड़याऊ में रहते हैं। उन्हें पता चला की नरसिंहपुर में हेल्प डेस्क के युवा दिन रात गरीबों को भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं। प्रमोद ने डेस्क के साथियों की जानकारी लेकर उन्हें अपनी एक माह की पेंशन बतौर दान दे दी। एक पल तो हेल्प डेस्क के लोग खुद भी नहीं समझ पा रहे थे कि वे इस दान को स्वीकारें की नहीं, लेकिन प्रमोद के आग्रह में करुणा ऐसी थी कि हेल्प डेस्क को ये रकम स्वीकारनी पड़ गई। डेस्क के युवाओं ने श्री प्रमोद को इस अतुलनीय दान के साधुवाद दिया।

अब तक हेल्प डेस्क को इन्होने दी मदद

11000 रुपए- पूर्व विधायक सुनील जायसवाल
1000 रुपए -राकेश यादव
1000 रुपए-अभिषेक विश्वकर्मा
2100 रुपए-रानू तिवारी
3000 रुपए-ऋषिता खत्री
1000 रुपए-सोमज्या मिश्रा
5000 साकेत पटेल
1100 रुपए-अभिषेक जाट मेनावारी
2100 रुपए-धनवेश श्रीवास्तव
1100 रुपए-रमीज बेग पटवारी
1000 रुपए- बुद्धिप्रकाश विश्वकर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat