2 लाख 30 हजार का गांजा जप्त, आरोपी पुलिस हिरासत में

सभी पुलिस कर्मी व अधिकारी होगें पुरूष्कृत

0

नरसिंहपुर। अवैध मादक पदार्थ गांजे का व्यापार करनें वालो के संबंध में सूचना प्राप्त होनें पर जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी की मानिटरिंग में अवैध मादक पदार्थो के व्यापार करनें वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना तेन्दूखेडा में को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि परषोत्तम किरार पिता भैयाराम किरार निवासी खैरी इंगुआ मोजा बरिया वाला हार में गन्ने के खेत के बीच में अवैध गांजा के पेड लगाकर खेती कर रहा है सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को गठित कर अनु. अधिकारी पुलिस तेन्दूखेडा श्रीमति मोहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करनें हेतु रवाना किया गया मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सबंधित क्षेत्र की घेराबंदी की जाकर आरोपी परषोत्तम किरार के अधिपत्य के खेत से गांजा नामक मादक पदार्थ 80 नग पौधे विधिवत कार्यवाही उपरान्त जप्ती व आरापी को गिरफ्तार किए जानें में सफलता प्राप्त की गयी। जप्त किए गए पेडों का कुल बजन 34 किलोग्राम तौला गया जिनकी बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 30 हजार रूपये है। आरोपी के विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 148/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही अति. पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी एवं एसडीओपी तेन्दूखेडा श्रीमति मोहनी मरावी के मार्गदर्शन में परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक आशीष जैन उप निरीक्षक राजेन्द्र बागरी उप निरीक्षक मनीष मराव आरक्षक नारायण मरावी आरक्षक संदीप आरक्षक अमन नामदेव आरक्षक श्याम साहू की मुख् भूमिका रही है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat