Khabar Live 24 – Hindi News Portal

हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 की शेष बची परीक्षाओं के आयोजन हेतु परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था के निर्देश

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2020 की शेष बची परीक्षाओं के आयोजन हेतु परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षायें दिनांक 09 जून 2020 से प्रारंभ होकर पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
शासन द्वारा निर्देश दिए गए कि वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस कोविड़-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। परीक्षाओं के सफल संचालन एवं संक्रमण से बचाव के लिये जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन में यदि कोई परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। अथवा किसी परीक्षा केन्द्र/संस्था को नोवेल कोरोना वायरस कोविड़-19 के संक्रमण व्यक्तियों के लिये quarantine center बनाया गया है। तो ऐसे क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र जिला कलेक्टर द्वारा परिवर्तित कर मण्डल को 28 मई 2020 तक अवगत करावे यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परिवर्तित परीक्षा केन्द्र की सूचना संबंधित छात्रों को भी अनिवार्य रूप से दी जाए।
मण्डल परीक्षाओं हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के लिये नियुक्त केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष को अपरिहार्य कारणों से जिला कलेक्टर द्वारा परिवर्तित किया जा सकेगा किन्तु ऐसी स्थिति में पूर्व केन्द्राध्यक्ष से नवीन नियुक्त केन्द्राध्यक्ष को गोपनीय सामग्री परीक्षा की अन्य सामग्री एवं केन्द्र व्यय राशि का स्थानान्तरण अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को सेनेटाईज कराया जाए एवं परीक्षा केन्द्र पर सेनेटाईजर साबुन एवं पानी की व्यवस्था भी की जाए। परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्रों को अपने नाक, मुहं को नकाब/कपडे से ढ़क कर रखना अनिवार्य होगा एवं फिजिकल डिस्टेन्स नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर फिजिकल डिस्टेन्स नियम का पालन कराने में असुविधा होने की स्थिति में उक्त केन्द्र का अनुपूरक/उप केन्द्र बनाकर अतिरिक्त केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है किन्तु उक्त स्थिति में अनुपूरक/उपकेन्द्र की दूरी मुख्य परीक्षा केन्द्र से अधिक नही होनी चाहिए उक्त संबंध में की गई कार्यवाह से दिनांक 28 मई 2020 तक अवगत कराये।
समस्त परीक्षा केन्द्रो पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए तथा थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी अधिकारी/कर्मचारी अथवा छात्र अथवा परीक्षा कार्य में संलग्न किसी भी व्यक्ति के शरीर का तापमान अधिक आने की स्थिति में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। किसी भी परीक्षा केन्द्र को अन्यत्र परिवर्तित किया जाता है। तो उक्त केन्द्र पर संलग्न किसी भी प्राचार्यो एवं संबंधिता छात्रों को परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की जानकारी से अवगत कराया जाए साथ ही आवश्यकता अनुसार परिवहन की व्यवस्था भी की जा सकती है।
परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व संबंधित थाने में रखे प्रश्न पत्रों का भौतिक सत्यापन कराकर यह सुनिश्चित करा लिया जाए की प्रश्न पत्र पर्याप्त मात्रा में है सुरक्षित है। और उनकी गोपनीयता भंग नही हुई है।
परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है उक्त से संबंधित छात्रों को भी अवगत कराया जाए परीक्षाओं के संचालन व व्यवस्थाओं के संबंध में जिन बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु नियत नही की गई है। के संबंध आवश्यक कार्यवाही कर दिनांक 02 जून 2020 तक अनिवार्यतः प्रतिवेदन भिजवाने सुनिश्चित करें।
नोवेल कोरोना वायरस कोविड़ 19 के संक्रमण के कारण जो छात्र एक जिले से दूसरे जिले में विस्थापित हुये उनसे दिनांक 25 से 28 मई 2020 तक ऑन लाईन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। ऐसे छात्रों के ऑन लाईन आवेदन नियत तिथि तक अनिवार्यतः करा दिया जाए।