आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ प्रारंभ हुई हायर सेकेण्डरी की परीक्षा
सभी परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज किया गया
नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी परीक्षा 2020 के शेष विषयों की परीक्षा 9 से 16 जून तक दो चरणों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा की जिन विषयों की परीक्षा पहले स्थगित कर दी गई थी। उन शेष विषयों की परीक्षा 9 जून को आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ जिले के परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई।
जिले में इस परीक्षा के लिए 74 केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया था। परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।
अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ धोने, सेनेटाइजेशन, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा