नकल रोकने और परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
हायर सेकेंडरी की शेष विषयों की परीक्षा 9 से 16 जून तक
नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी परीक्षा 2020 के शेष विषयों की परीक्षा 9 से 16 जून तक दो चरणों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने हायर सेकेंडरी परीक्षा के दौरान नियत परीक्षा केन्द्र में सतत निरीक्षण कर नकल रोकने और परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिले के 74 परीक्षा केन्द्रों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये अधिकारी विभागीय दायित्वों के साथ- साथ सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों की सतत मॉनीटरिंग करेंगे। संबंधित अधिकारी परीक्षा कार्यक्रम एवं निरीक्षण प्रतिवेदन का प्रारूप परीक्षा केन्द्रों से संबंधित प्राचार्यों से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे और समय- समय पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।