नरसिंहपुर: प्रभारी मंत्री ने स्वास्तिक चिन्ह पर रखा पैर, हिंदू संगठनों ने दिखाए उग्र तेवर, कार्रवाई ने सौंपा ज्ञापन

0
नरसिंहपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने सोमवार मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम मनोज ठाकुर को दिया। जिसमें संगठनों ने कहा कि तीन-चार दिन पूर्व प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह का आगमन हुआ था। जिसमें पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने वहां बनाए गए स्वास्तिक चिन्ह पर पैर रख दिया था। जिसकी फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद सभी सनातन धर्मप्रेमियों की भावनाएं आहत हुईं हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा इस संबंध में माफी भ्ाी नहीं मांगी गई है। ज्ञापन में मांग की गई है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सनातन धर्म का ऐसा अपमान किसी भी नेता या मंत्री, पदाधिकारी द्वारा न किया जाए। ज्ञापन देने वालो में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष रोहित तिवारी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दीपेंद्र तिवारी, हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष निशिकांत मुदगल, जिला सचिव राष्ट्रीय बजरंग दल नयन शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र मिश्रा, प्रियांशु तिवारी, संदीप पटेल, कैलाश पटेल, आदर्श राजपूत, आदर्श पटेल,  विक्रम राजपूत, निखिल श्रीवास्तव, शुभांक दुबे,  विक्रम राजपूत, निखिल पटेल, रमन ठाकुर, हर्ष मिश्रा, निशी मेहरा अंश, गगन पाठक, रुद्र पटेल, यश तिवारी, नीरज बैरागी, अनिमेष जाट, अमित चंदोलिया, अनुशील जाट, संजय साहू, अंशुमन दुबे, किक्की गुप्ता, मोनू यादव, दीपक रघुवंशी, प्रकाश मुदगल, राहुल विश्वकर्मा, अनु शर्मा, शुभम राजपूत, रितिक पटेल, साहिल गुप्ता, प्रताप, अमन आदि प्रमुख रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat