Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में अखिल भारतीय कोटा योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय : राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी

नरसिंहपुर। मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर में अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लिया हैं इससे देश भर में 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले पिछड़ा वर्ग के साथ ही आर्थिक रुप से कमजोर सामान्य वर्ग से आने वाले छात्रों को सम्बल मिलेगा उक्ताशय के विचार प्रकट करते हुए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया हैं भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए बतलाया कि मोदी सरकार में पिछले 5 वर्षों में 179 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। देश में अब 558 मेडिकल कॉलेज हैं। देश में यूजी की सीटों में 56% के करीब और पीजी की सीटों में 80% के करीब बढ़ोतरी की गई अतः इस आरक्षण से सामान्य वर्ग के छात्रों के हित भी प्रभावित नहीं होंगे साथ ही पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को फायदा मिलेगा । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष राव संदीप सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में 27 केंद्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग समाज से बनाये जाने के बाद यह मेडिकल परीक्षाओं में 27 प्रतिशत ओबीसी वर्ग को आरक्षण पिछड़ा वर्ग के उत्थान में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं