अंतरिक्ष विभाग एवं परमाणु ऊर्जा विभाग की सलाहकार समिति में सदस्य बने होशंगाबाद सांसद उदयप्रताप सिंह
Khabar Live 24
करेली। होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद उदय प्रताप सिंह को भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग एवं परमाणु ऊर्जा विभाग की संयुक्त सलाहकार समिति मैं सदस्य के रूप में चयनित किया गया है। भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग एवं परमाणु ऊर्जा विभाग की संयुक्त सलाहकार समिति जिनके अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री एवं उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री होते हैं, उक्त समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस समिति में लोकसभा से दो सांसद एवं राज्यसभा के दो सांसदों का चयन किया गया है। समिति में लोकसभा से होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद उदय प्रताप सिंह व आलोक कुमार सुमन एवं राज्यसभा से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर व परिमल नथवानी को शामिल किया गया है। इसमें 9 गैर सरकारी सदस्यों के अलावा ग्यारह सरकारी सदस्य, जिसमें सचिव अंतरिक्ष विभाग, वैज्ञानिक सचिव इसरो सहित इसके समकक्ष स्तर के अन्य अधिकारी शामिल हैं। समिति का कार्यकाल पहुंचे 5 वर्ष का होता है। समिति का कार्य अंतरिक्ष विज्ञान एवं परमाणु ऊर्जा विभाग में सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रगामी प्रयोग से संबंधित विषय तथा गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित राजभाषा नीति के प्रावधानों तथा इस संबंध में जारी निर्देशों के कार्यान्वयन मैं सलाह देना एवं क्रियान्वयन कराना है। लोकसभा सदन में सदैव सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करने वाले सांसद श्री राव पूर्व से लोकसभा के अंतर्गत रसायन और उर्वरक संबंधी स्थाई समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी स्थाई समिति एवं रेल विभाग की परामर्श दात्री समिति के सदस्य के रूप में अपने सजग दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं।