सांस में तकलीफ होने पर पहुंचीं जबलपुर मेडिकल, सवा घंटे में मौत, रिपोर्ट में निकलीं कोरोना संक्रमित

हॉटस्पॉट गोहलपुर क्षेत्र की थीं निवासी

0
जबलपुर। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सांस लेने में दिक्कत के चलते एक महिला को भर्ती कराया गया। जिन्होंने महज 1 घंटे 20 मिनट में दम तोड़ दिया। महिला की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
जानकारी के अनुसार 2-3 मई की दरम्यानी रात को सस्पेक्ट वार्ड में रात्रि 2.40 बजे  समसुन्निशा को अत्यन्त गम्भीर अवस्था में भर्ती किया गया था।उस समय उन्हें साँस लेने में कठिनाई हो रही थी । मरीज़ के परिजनों से प्राप्त हिस्ट्री अनुसार वे कई वर्षों से उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह से पीड़ित थीं। अस्पताल पहुँचने के समय अत्यन्त गम्भीर होने के कारण सभी सम्भव प्रयासों के बाद भी मेडिकल अस्पताल में वे केवल एक घंटे बीस मिनट ही जीवित रह सकीं थीं। सोमवार रात ICMR से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है । उनके लक्षणों के आधार पर कोरोना की सम्भावना और हॉटस्पॉट क्षेत्र गोहलपुर निवासी होने के कारण चिकित्सकों की टीम एवं मेडिकल प्रशासन द्वारा प्रोटोकोल अनुसार उनके पार्थिव शरीर के सम्बन्ध में सभी औपचारिकतायें एक पॉज़िटिव केस की तरह पूर्ण की गयीं थीं।
इस मामले में विशेषज्ञों के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य बीमारियों यथा मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित रोगियों में अधिक ख़तरा होता है ।सामान्य रूप से स्वस्थ व्यक्तियों में ख़तरा लगभग नगण्य पाया गया है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat