नरसिंहपुर। शहर की धनारे कालोनी में पटाखा फूटने की घटना के बाद हुई मारपीट में एक कोचिंग संचालक की अंगुली टूट गई। छात्र भी पिटे, इतना ही नहीं थाना परिसर में पहुंचे इन छात्रों को जुर्माना तक ीाभरना पड़ गया।
जानकारी के अनुसार धनारे कालोनी गली नंबर 3 में चावला कोचिंग क्लासेस संचालित है। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे के आसपास पास स्थित राजेश झारिया के मकान के बाहर रखे कूड़ा-करकट में किसी ने पटाखा रखकर फोड़ दिया। इसके चलते अवशेष उचटकर घर के अंदर बालिका को जा लगा।बताया जा रहा है कि इस घर में कुछ दिन पहले ही किसी बुजुर्ग का निधन हुआ था। घर मालिक ने इस घटना के लिए कोचिंग क्लासेस के बच्चों को दोषी मानकर एक छात्र के साथ मारपीट कर दी। ये देखकर कोचिंग संचालक राहुल चावला ने रोकने की कोशिश की तो राजेश झारिया व अन्य ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में राहुल के सिर, हाथ में चोट लगने से खून आने लगा, जबकि बाएं हाथ की एक अंगुली भी गंभीर रूप से चोटिल हो गई। घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाना पहुंचे और उन्होंने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। टीआइ अमित दाणी ने शिकवा-शिकायतें सुनने के बाद पाया कि राहुल के हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे मेडिकल मुलायजे के लिए भेजा गया। इसके पूर्व बयान दर्ज कर मारपीट करने वाले राजेश झारिया व अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। श्री दाणी के अनुसार चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद यदि अंगुली में फ्रेक्चर आता है तो दूसरे पक्ष पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। वहीं कोचिंग संचालक के समर्थन में कोतवाली थाने में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले करीब 20-22 छात्र अपने-अपने दोपहिया वाहनों से पहुंचे। पुलिसबल की कमी और छात्रों के हुजूम को देखकर टीआइ भड़क उठे। उन्होंने जब छात्रों से उनके वाहनों के लाइसेंस पूछे तो किसी के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद थाना परिसर में ही छात्रों के चालान काटने की कार्रवाई की गई।
झूठी निकली झगड़े की सूचना: जिस वक्त कोतवाली प्रभारी छात्रों को समझाइश दे रहे थे तभी आरोपित राजेश झारिया ने उन्हें उनके घर के बाहर बलवा होने की सूचना दी। आरोप लगाया कि कोचिंग के छात्र उनके घर में झगड़ा करने उतारू हैं। इस पर तत्काल पुलिस वैन घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हालांकि मौके पर पहुंचने पर सूचना गलत साबित हुई, वहां किसी भी तरह का कोई बलवा-झगड़ा होना नहीं पाया गया।