Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कोविड उपचार के लिये रिकार्ड समय में तैयार हुआ आईसीयू

 

 

सूक्ष्म लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को जिला चिकित्सालय नीमच में 70 लाख रूपये लागत से निर्मित 10 बैडेड कोविड आईसीयू का लोकार्पण किया। मंत्री श्री सखलेचा ने इस अवसर पर कहा कि आईसीयू का रिकार्ड समय में निर्माण पूरा हुआ है। जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों को और भी बेहतर चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि ब्लड सेपरेटर का प्रोजेक्टर भी बनकर तैयार हो गया है। जो एक माह में प्रारम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने की।

मंत्री श्री सखलेचा ने जिला चिकित्सालय नीमच में ही सांसद निधि से 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भी भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सखलेचा ने आव्हान किया कि कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए समाज को जागरूक करें और स्वास्थ्य में थोड़ी सी भी असहजता महसूस हो तो उसे तुरंत फीवर क्लीनिक पर जाकर जांच कराने हेतु प्रेरित करें।

कार्यक्रम में सांसद  सुधीर गुप्ता, विधायक  दिलीप सिह परिहार और विधायक   अनिरूद्ध मारू ने भी सम्बोधित किया।