नरसिंहपुर। डोंगरगांव पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन में लगी 4 ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त करते हुए चालकों पर मामला कायम किया है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह के निर्देशन एवं एएसपी राजेश तिवारी, एसडीओपी एसआर यादव के मार्गदर्शन में थाने की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की। डोंगरगाँव थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी राहुल खरे, एसआई श्रृंगेश राजपूत, एएसआई आरएल परते, आरक्षक विक्रम सिंह, विजय धुर्वे की टीम ने ग्राम घाटपिपरिया में दबिश दी। जिसमें शक्कर नदी मेहराखेड़ा कच्ची रोड पर ट्रेक्टर क्र. एमपी 49 एए 5387 जिसकी नीले रंग की ट्राली में अवैध रेत भरी हुई मिली। ट्रैक्टर क्र. एमपी 49 एम 2109 की ट्रॉली में भी अवैध रेत भरी हुई थी। जबकि दो ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर की रही। पुलिस ने मौके पर जो अवैध रूप से रेत खनन कर परिवहन करने वाले गोपाल जाटव पिता बीरसिंह जाटव उम्र 26 वर्ष ग्राम बोहानी, अनुज पिता हेमराज कौरव उम्र 32 वर्ष मेहराखेड़ा को पकड़ा। अन्य दो ट्रैक्टर के चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए। उक्त चारों ट्रैक्टर व चालकों के खिलाफ धारा 102 जाफौ का प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टरों के राजसात की कार्रवाई के लिए एसडीएम गाडरवारा के माध्यम से जिला खनिज अधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया।