अस्पताल जाने की जरुरत नहीं, फोन पर ही डॉक्टर से मिल जाएगी सलाह, इलाज

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नरसिंहपुर ने जारी की सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स की सूची

0

नरसिंहपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की नरसिंहपुर शाखा द्वारा जिले एवं अन्यत्र क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को राहत देने की पहल की है। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस/कोविड-19 से सम्बंधित/अन्य कोई भी बीमारी संबंधित हेल्पलाइन/परामर्श शुरू की जा रही है। जिसमें बीमारी से संबंधित, व्यक्तियों की सभी शंकाओं का ऑनलाइन समाधान जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी। चिकित्सकों ने कहा कि कोई भी दवा व्यक्ति बिना डॉक्टरी सलाह के अपने- आप से ना लें। चिकित्सकों से परामर्श व्हाट्सअप, एसएमएस या फिर फोन कर प्राप्त की जा सकती है। चिकित्सीय सेवाओं के लिए नियुक्त डॉक्टर्स अलग-अलग समय पर अपनी सेवायें देंगे। इस व्यवस्था के तहत डॉ पराग पराड़कर मोबाइल नंबर 9422558866 से सुबह 10 से 12 , डॉ प्रांजल पराड़कर दोपहर 12 से 2 बजे तक मोबाइल नंबर 9893628866 , डॉ अश्विन काशिव सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मोबाइल नंबर 7024788181 , डॉ शशिकांत अग्रवाल 78696 09523 पर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक , डॉ सरिता अग्रवाल मोबाइल नंबर 7869609524 पर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक, डॉ हंसराज सिंह शाम 5 से 7 बजे तक मोबाइल नंबर 94251 69514 , डॉ आशीष उपाध्याय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल नंबर 9329060877 और डॉ अभिषेक चाँदोरकर दोपहर 12 से 2 बजे तक मोबाइल नंबर 9479583865 पर उपलब्ध रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat