नरसिंहपुर। सुआतला पुलिस ने 6 साल से फरार एक हजार रुपये के इनामी स्थायी वारंटी अशोक पिता रेवाराम जाटव निवासी टेकापार को सागर जिले की देवरी से दबोचा। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में चल रहे अभ्ाियान में पुलिस ने यह कार्रवाई की। सुआतला थाना प्रभारी कमलेश चौरिया, एसआई अक्रजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक शशांक दुबे, आरक्षक उमेश पटेल, भगवानदास पटेल, चंद्रभान, कपिल राजपूत एवं आरक्षक शशांक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार वारंटी को सागर जिले की देवरी से पकड़ा। टीम को पुरस्कृत करने पुलिस अधीक्षक ने घोषणा की है। इसी तरह करेली पुलिस ने 8 साल से फरार 5 हजार के इनामी वारंटी इमरत पिता कोमल ठाकुर निवासी ग्राम हनुमान वार्ड करेली को मुंगवानी थाना के ग्राम दौन से पकड़ा जो अपने किसी रिश्तेदार के यहां पहुंचा था। कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल सिंघई, आरक्षक महेंद्र बसेड़िया, कीरत विश्वकर्मा, संजय ठाकुर, यमन बागड़ी, सतेंद्र बागड़ी की टीम का योगदान रहा। एसपी के अनुसार धरपकड़ की ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।