जिला मुख्यालय में अधिकार अभिलेख व्यवस्था का शुभारंभ, अब ऑनलाइन तत्काल मिलेगी पुराने राजस्व भू अभिलेखों की प्रमाणित प्रति
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में आमजनों को अपने पुराने राजस्व भू अभिलेखों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने हांेगे। नई व्यवस्था के तहत उन्हें ये दस्तावेज तत्काल ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे। इस नई व्यवस्था का शुभारंभ बुधवार को किया गया।
मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता, भू सर्वेक्षण व अभिलेख नियम 2020 के प्रावधानों के तहत इलेक्ट्रानिक स्वरूप में उपलब्ध अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपियों को प्राधिकृत वेबपोर्टल और सेवा प्रदाता के माध्यम से आमजन को उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें नए अभिलेख वे होंगे, जिन्हें रिकॉर्ड रूम से स्केन कर भू लेख पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। इसमें आरसीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व प्रकरणों में पारित आदेश की प्रति भी शामिल है। आमजन को पुराने राजस्व भू अभिलेखों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने के लिए नरसिंहपुर में अधिकार अभिलेख के लिए ऑनलाइन व्यवस्था का शुभारंभ एसडीएम महेश कुमार बमनहा और एसएलआर एचएल तिवारी की मौजूदगी में जिला मुख्यालय के आईटी सेंटर में किया गया। इस मौके पर नीरज सिंह को भू लेख की प्रतिलिपि प्रदान की गई। यहां वेब जीआईएस डिस्ट्रिक्ट को-ऑडिनेटर निखिल साहू, आईटी सेंटर ऑपरेटर कीरत सिंह जाटव भी मौजूद थे।
अधीक्षक भू- अभिलेख श्री तिवारी ने बताया कि यह सेवा शुरू होने से आमजन को पुराने अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से और कभी भी ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी। प्राधिकृत वेबसाइट ुुु.सॅमरेनींर.र्यप.ैह पर पब्लिक यूजर पंजीकृत होकर अभिलेखों की डिजिटल हस्ताक्षरित प्रतिलिपि निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे। प्राधिकृत सेवा प्रदाता लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, तहसील कार्यालय स्थित आईटी सेंटर और ऑनलाइन सुविधा के जरिये अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सकती हैं।
दस्तावेजों की कीमत ये: खसरा एक साला, खसरा पांच साला, खाता जमा बंदी-खतौनी, अधिकार अभिलेख, खेवट, वाजिब- उल- अर्ज, नक्शे की प्रतिलिपि, नामांतरण पंजी की प्रति, किसी राजस्व प्रकरण में आदेश, आदेश पत्रिका की प्रति, राजस्व प्रकरण पंजी की प्रति, हस्तलिखित खसरा पंच साला और राजस्व प्रकरण पंजी की स्केन की गई प्रति के पहले पृष्ठ के लिए फीस 30 रुपये और इसके बाद के प्रत्येक पृष्ठ के लिए फीस 15 रुपये तय की गई है। इन सभी अभिलेखों की प्रतिलिपि ए- 4 साइज में दी जाएगी।