Khabar Live 24 – Hindi News Portal

अब घर बैठे मिले सकेगें वाट्सएप पर आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र

नरसिंहपुर।  जिले में नवाचार के तहत लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के प्रावधानों के अनुसार जिले के लोक सेवा केन्द्रों द्वारा आय प्रमाण पत्र और स्थानीय प्रमाण पत्र आवेदकों को घर बैठे वाट्सएप के माध्यम से भी उपलब्ध कराये जायेंगे। यह सुविधा जिले में 10 अगस्त से शुरू की जा रही है।
यह जानकारी जिला प्रबंधक लोक सेवा विभाग सौरभ चौबे ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा आवेदक के स्वघोषणा पत्र के आधार पर आय प्रमाण पत्र और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र को मान्य किया गया है, परंतु केन्द्र शासन व कुछ संस्थानों में सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी आय एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र ही लिये जाते हैं। इस कारण से इन दोनों सेवाओं को आवेदकों को घर बैठे वाट्सएप के माध्यम से भी उपलब्ध कराने की सुविधा दी जा रही है।
उक्त दोनों सेवायें वाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करने के लिए आवेदक को संबंधित लोक सेवा केन्द्र के वाट्सएप नम्बर पर मैसेज कर सम्पर्क करना होगा। इसके बाद लोक सेवा केन्द्र से ऑटो रिप्लाई सिस्टम के तहत आवेदक को आवेदन फार्म को दोनों फार्मेट पीडीएफ एवं वर्ड में भेजा जायेगा। साथ ही निर्धारित शुल्क भुगतान के लिए पेमेंट लिंक भी शेयर की जायेगी।

वाट्सएप नम्बर लोक सेवा केन्द्र नरसिंहपुर के लिए 8461002048, करेली के लिए 8461001048, गोटेगांव के लिए 8461001530, गाडरवारा के लिए 8461001670, चीचली के लिए 8461001044, चांवरपाठा के लिए 8461005359, तेंदूखेड़ा के लिए 8461005358 और सांईखेड़ा के लिए 8461004481 पर आवेदक केवल वाट्सएप मैसेज के माध्यम से प्रमाण पत्र के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।